आईआईएम इंदौर ने बुधवार को अपनी प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 50 लाख रुपए सालाना का पैकेज ऑफर किया गया है। यह आईआईएम में किसी भी छात्र को मिला अब तक का श्रेष्ठ घरेलू पैकेज है। पिछले साल के मुकाबले इस पैकेज में 9.5 लाख रुपए यानी 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल संस्थान के छात्र को 40.5 लाख रुपए का पैकेज ऑफर किया गया था। संस्थान के पीजीपी और आईपीएम कोर्स के 578 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ है। औसत पैकेज 22.92 लाख रहा। कंसल्टिंग, सेल्स और मार्केटिंग और फायनेंस में सबसे ज्यादा छात्रों ने नौकरी हासिल की।
- 160 कंपनियां आईं इस साल प्लेसमेंट के लिए
- 23.5% छात्रों ने फायनेंस सेक्टर में अपनी नौकरी चुनी
- 21.5 ने कंसल्टिंग व 20.3% ने आईटी सेक्टर में नौकरी पाई
इन प्रमुख कंपनियों ने जॉब ऑफर किए
सूइस, डचेस बैंक, गोल्डमैन सेक, जेपी मॉर्गन, डीई शॉ, एचएसबीसी, स्टेट स्ट्रीट बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, डेलॉइट एसएंडओ, डेलॉइट यूएसआई, अर्नस्ट एंड यंग, प्राइसवॉटरहॉर्सकूपर यूएस सहित अन्य कंपनियों ने जॉब ऑफर दिए।