इन्वेस्टमेंट / टीसीएस के सामने बनेगा कॉर्पोरेट टावर, यहां आएंगी 100 कंपनियां

सुपर कॉरिडोर पर टीसीएस के कैंपस के सामने आईडीए 75 करोड़ रुपए का कॉर्पोरेट टावर बनाएगा। आकलन है कि इसके बनने के बाद वर्ष 2024 तक यहां 100 से ज्यादा नई कॉर्पोरेट कंपनियां आएंगी। कॉरिडोर पर अब तक करीब 2200 करोड़ रुपए का निवेश हो चुका है। आईडीए पहले यहां 300 करोड़ में रेसीडेंशियल बिल्डिंग बनाने  वाला था, जिसे कैंसल कर दिया है। 



गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) की तर्ज पर सुपर कॉरिडोर पर सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) बनाने की घोषणा की है। मुंबई महानगर रीजनल डेवलपमेंट अथॉरिटी के जॉइंट प्रोजेक्ट डायरेक्टर हेड शंकर देशपांडे कहते हैं कि 300 एकड़ से ज्यादा में बीकेसी में दुनियाभर की बैंकिंग, फाइनेंस, कॉर्पोरेट सेक्टर की दो हजार से ज्यादा कंपनियां हैं। अब वहां जगह नहीं बची है। वहां 3000 से 5000 रुपए वर्गफीट में भी किराए के ऑफिस नहीं मिल रहे। एक इमारत में 100 कंपनियां हैं। इसलिए इन कंपनियों के लिए इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर संभावना बन रही हैं।


 
एयरपोर्ट रोड से धार रोड को जोड़ने के लिए नई सड़क


इंदौर का सुपर कॉरिडोर अब नौ के बजाय 11 किलोमीटर लंबा होगा। एयरपोर्ट रोड से धार रोड को जोड़ने के लिए 75 मीटर चौड़ी नई सड़क बन रही है, जिसकी लंबाई दो किमी है। इस रोड के बनने के बाद सुपर कॉरिडोर एयरपोर्ट होते हुए सीधे धार रोड यानी अहमदाबाद नेशनल हाईवे से जुड़ जाएगा।



Popular posts
लॉकडाउन / महाराष्ट्र से लौटे मजदूरों ने कहा- जान का डर ताे सबकाे है साहब, बच्चे भूख से बिलखने लगे ताे पैदल ही घर के लिए निकल पड़े
इंटरव्यू / कंगना रनोट का खुलासा, कहा-'संजू का ऑफर लेकर रणबीर कपूर मेरे घर आए थे लेकिन मैंने इनकार कर दिया'
कोरोना / खरगोन में 62 साल के बुजुर्ग की मौत के 2 दिन बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट; दिल्ली जमात से लौटे 2 और पेरिस से आया एक संदिग्ध आइसोलेट
लॉकडाउन पर अपील / उर्वशी रौतेला ने की सरकार से गुजारिश, बोलीं, 'जो लोग फंस गए हैं उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाया जाए'
लॉकडाउन कविता / मुंबई की खाली सड़कें देखकर आयुष्मान ने लिखी कविता, कहा- ‘अमीर तो ये सब सह लेगा लेकिन गरीब नहीं सह पाएगा’